गिरफ्त में आए तीन अभियुक्त, बरामद हुआ चोरी की मोटर साइकिल व असलहा बनाने के उपकरण
बलिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सिकंदरपुर पुलिस को भारी सफलता प्राप्त हुयी है। थाना सिकंदरपुर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र/ कारतूस/ असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। वही तीन नफर अभियुक्त गिरफ्तार, एक अदद चोरी की मोटर साइकिल व असलहा बनाने के उपकरण को पुलिस ने बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार 18 मई दिन बुधवार को समय करीब 03.15 AM बजे प्रभारी निरीक्षक सिकंदरपुर के नेतृत्व में उ0नि0 सूर्यनाथ यादव मय फोर्स द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अवैध असहला ले जा रहे 02 नफर अभियुक्तों क्रमशः 1. पिन्टू पासवान पुत्र स्व0 हरिहर निवासी बहादुरपुर कारी थाना गड़वार बलिया 2. गोलू वर्मा पुत्र दिनेश शर्मा निवासी पिपराकला थाना खेजुरी बलिया को अवैध असलहा व कारतूस के साथ खरीद दरौली कंटा तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से अवैध शस्त्र/कारतूस बरामद हुए व एक अदद चोरी को मोटर साइकिल भी बरामद हुई। उपरोक्त पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि साहब हम लोग अपने एक अन्य मित्र सचिन राजभर के साथ मिलकर खरीद दरौली जाने वाले मार्ग पर स्थित राजीनन्द यादव के डेरे से लगभग 700 मीटर पश्चिम तरफ दियरा मे सरपत / झाड़ी की आड़ मे तमंचा बनाते हैं, तथा ये मोटर साइकिल पल्सर हम लोग पकड़ी थाना क्षेत्र से चुराए थे।
अभियुक्तों द्वारा बताए गये रास्ते अनुसार खरीद दरौली मार्ग पर राजीनन्द यादव के डेरे पर पहुँचने पर करीब 700 मीटर दूर झाड़ियो मे बैठकर सचिन राजभर तमंचा बना रहा था। पुलिस बल द्वारा उस स्थान को चारो तरफ से घेर लिया गया तथा एक वारगी टार्च की रोशनी मारते हुए दबिश दिया गया कि तमंचा बनाने वाले अभियुक्त को भागने का मौका न देते हुए मौके पर ही समय करीब 03.15 बजे पकड़ लिया गया जिसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सचिन राजभर पुत्र रामअवध राजभर निवासी खटंगी थाना सिकन्दरपुर बलिया बताया जहां मौके पर एक अदद अर्ध निर्मित तमंचा 315 बोर व भारी मात्रा में असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना सिकन्दरपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगणों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0सं0- 119/2022 धारा 3/5/25(1) (कक) शस्त्र अधि0 व 41/411 ipc थाना सिकन्दरपुर बलिया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-
1. पिन्टू पासवान पुत्र स्व0 हरिहर निवासी बहादुरपुर कारी थाना गड़वार बलिया
2. गोलू वर्मा पुत्र दिनेश शर्मा निवासी पिपराकला थाना खेजुरी बलिया
3. सचिन राजभर पुत्र रामअवध राजभर निवासी खटंगी थाना सिकन्दरपुर बलिया।
बरामदगी का विवरण:-
1. 01 अदद तमंचा .315 बोर
2. 01 अदद तमंचा .12 बोर
3. 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
4. 02 अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर
5. असलहा बनाने की फैक्ट्री मय उपकरण
6. 01 अदद अर्ध निर्मित तमंचा 315 बोर
7. 02 अदद LED लाईट
8. हवा देने वाली फुकनी मशीन
9. 01 अदद चौड़ी रेती
10. 01 अदद, पतली रेती
11. 01 अदद हथौड़ी,
12. 01 अदद लोहे की सड़सी
13. 04 अदद लोहे की सुम्ही,
14. 04 अदद लोहे की कीलॉ
15. 01 अदद छीनी लोहे की
16. 01 अदद लोहे की पाइप
17. 01 अदद लोहे की पाइप का टुकड़ा,
18. 02 अदद तमंचा की नाल बनाने हेतु पाईप का टुकड़ा
19. 02 अदद बड़े लोहे की स्प्रिंग
20. 05 अदद छोटे साइज के तमंचा की बाडी बनाने हेतु लोहे का आकार मे कटा हुआ चादर क्रमशः 03 अदद
21. लोहे की प्लेट 02 अदद
22. लोहे की अर्द्धनिर्मित हैमर 02 अदद
23. लोहे की लाकिंग पिन 02 अदद
24. फायरिंग पिन 02 अदद
25. लोहे का टुकड़ा 02 अदद
26. लोहे का ठीहा 01 अदद
27. लोहे की सरिया छोटा बड़ा 03 अदद
28. तमंचा के पुर्जे लोहे के जो कील नुमा है 05 अदद
29. 02 अदद खोखा कारतूश .315 बोर
30. 01 अदद मोटर साइकिल (चोरी की)।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-
1. उ0नि0 सूर्यनाथ यादव थाना सिकन्दरपुर बलिया
2. उ0नि0 श्री सुभाष यादव थाना सिकन्दरपुर बलिया
3. हे0का0 अतुल पाण्डेय थाना सिकन्दरपुर बलिया
4. का सुनील निषाद थाना सिकन्दरपुर बलिया
5. का0 राहुल चौधरी थाना सिकन्दरपुर बलिया
6. हे0का0 फौजदार यादव थाना सिकन्दरपुर बलिया
7. का0 प्रीतम सिंह थाना सिकन्दरपुर बलिया
8. चालक का0 जगदीश पटेल थाना सिकन्दरपुर बलिया।
रिपोर्ट: असगर अली
No comments:
Post a Comment