Tuesday, May 17, 2022

पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर


बरामद हुई चोरी की पांच मोटर साइकिल
बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री राज करन नय्यर के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों/वारंटियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। थाना कोतवाली जनपद बलिया पुलिस द्वारा 02 शातिर चोर गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की 05 अदद मोटर साइकिल बरामद की गई है।

जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली के प्र0नि0 प्रवीण कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम के निरीक्षक श्री हरेन्द्र यादव  मय फोर्स द्वारा 02 अभियुक्तों 1. इरशाद खान पुत्र एकलाख खान निवासी उमरगंज थाना कोतवाली जनपद बलिया 2. सोनू वर्मा पुत्र नारायण वर्मा निवासी अलावलपुर थाना बरेसर जनपद गाजीपुर को दिनांक 17 मई को बहेरी ईदगाह के पास से समय करीब 04 AM बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से 05 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली द्वारा अभियोग पंजीकृत कर  वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्तों को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।

पूछताछ अभियुक्त-
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे मो0सा0 चुरा कर महावीर घाट रास्ते स्थित कीनाराम बाबा मन्दिर के पास खेतो में लगे तटबंधों के पीछे छिपाकर रखें हैं क्योकि वहां पर काफी संख्या में लोग दाह संस्कार करने आते हैं और वहां पर पहले से ही काफी संख्या गाड़िया खड़ी रहती हैं तथा किसी का कोई रोक-टोक भी नही होता है । 01 मो0सा0 अभियुक्तों के कब्जे से तथा 04 अन्य मो0सा0 अभियुक्तों द्वारा बताए गये उपरोक्त स्थान से उनकी निशा देही पर बरामद किया गया ।

पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0- 223/2022 धारा  411,413,414,419,420,467,468,471 भादवि थाना कोतवाली बलिया।

गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. इरशाद खान पुत्र एकलाख खान निवासी उमरगंज थाना कोतवाली जनपद बलिया
2. सोनू वर्मा पुत्र नारायण वर्मा निवासी अलावलपुर थाना बरेसर जनपद गाजीपुर।

बरामदगीः-
1. 05 अदद मोटर साइकिल चोरी की-👇👇
(1) UP-60 J-7463 (बजाच XCD)
(2) UP-65 W-1626 (हिरो सुपर स्प्लेण्डर)
(3) UP-64 3844 (पैशन प्रो)
(4) UP-60 Q-2550 (स्प्लेण्डर प्रो.)
(5) बिना नं0 प्लेट पैशन प्लस

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. निरीक्षक श्री हरेन्द्र यादव थाना कोतवाली बलिया ।
2. हे0का0 राजेश राय थाना कोतवाली बलिया ।
3. का0 अनिल सिंह थाना कोतवाली बलिया ।
4. का0 आसिफ जमाल मार्शल -2 थाना कोतवाली बलिया
5. का0 रवि नरायन यादव मार्शल -2 थाना कोतवाली बलिया
6. का0 पंकज मार्शल -5 थाना कोतवाली बलिया
7. का0 हरिदयाल मार्शल -5 थाना कोतवाली बलिया।
रिपोर्ट; असगर अली

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...