Saturday, May 21, 2022

गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण- पत्र जारी करने की मांग को लेकर धरना

चौथे दिन भी जारी रहा अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा का धरना प्रदर्शन
बलिया। संविधान, राजपत्र, शासनादेश का सम्मान करो। ‘गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण- पत्र जारी करो’ नारे के साथ अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा का धरना प्रदर्शन बलिया मॉडल तहसील पर 21 मई दिन शनिवार को चौथे दिन भी जारी रहा। 

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरिहर प्रसाद गोंड के नेतृत्व में दर्जनों छात्र नौजवानों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंपते हुए मा0 प्रमुख सचिव समाज कल्याण अनुभाग-3, उत्तर प्रदेश शासनादेश संख्या- 129/2021/ 3206/ 26-3-2021 दिनांक 03 नवम्बर 2021 व इसी क्रम में बलिया तहसीलदार के आदेश सं0-231/ टंकक दिनांक 15 दिसम्बर 2021 का कठोरता से अनुपालन कराते हुए गोंड अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र जारी कराने हेतु संवैधानिक आग्रह करते हुए उपजिलाधिकारी महोदय को पत्रक सौंपे जिस पर उपजिलाधिकारी व तहसीलदार महोदय ने आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। 

इस पर गोंड महासभा के जिलाध्यक्ष हरिहर प्रसाद गोंड ने कहा कि अधिकारीगण द्वारा बार-बार आश्वासन तो दिया जाता रहा है लेकिन भारतीय संविधान, राजपत्र व शासनादेश की घोर अवहेलना करते हुए गोंड अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है। गोंड जाति का उत्पीड़न चरम पर है। हर प्रथम व तीसरे शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का बोर्ड लगाकर अधिकारीगण बैठते है। हर सम्पूर्ण समाधान दिवस पर गोंड जाति के लोगों द्वारा अपना जाति प्रमाण पत्र जारी करवाने हेतु अनेको बार प्रार्थना पत्र दिया जाता है लेकिन प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि सम्पूर्ण समाधान दिवस मात्र एक दिखावा बनकर रह गया है। गोंड महासभा के जिलाध्यक्ष हरिहर प्रसाद गोंड ने अपने संबोधन में कहा कि बैरिया व बांसडीह तहसील में गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी हो रहा है लेकिन बलिया तहसील में तहसीलदार बलिया की अडियल व असंवैधानिक रवैये के कारण गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी नहीं हो पा रहा है। बलिया तहसीलदार अपने ही लिखित आदेश का लेखपालगण से अनुपालन कराने में असक्षम साबित हो रहे है। आगे हरिहर प्रसाद गोंड ने कहा कि संवैधानिक सत्याग्रह धरना प्रदर्शन अनिश्चित कालीन गोंड जाति प्रमाण पत्र जारी होने तक चलता रहेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी बलिया तहसील प्रशासन की होगी। 

धरना प्रदर्शन को प्रमुख रूप से सपा नेता साथी रामजी गुप्ता, भाजपा के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने भी धरना स्थल पर आकर समर्थन किया। प्रदर्शन में अरविन्द गोंडवाना, हरेन्द्र गोंड, सुरेश साह, श्रीकान्त गोंड, रघुनाथ गोंड, प्रदीप गोंड, जितेन्द्र (प्रधान), स्वामीनाथ, श्रीभगवान, सुरेश, सोनु कुमार गोंड, महेन्द्र गोंड, नीरज गोंड, अभय प्रताप, राजेश कुमार गोंड, रूद्र प्रताप साह, दीपक गोंड, चन्द्रमा गोंड, पिन्टू गोंड, अर्जुन गोंड, रामचन्द्र जेठवन्त, कन्हैया गोंड, दादा अलगू गोंड भी रहे।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...