Tuesday, May 24, 2022

भाईचारा एकता बनाए रखें नगरवासी: प्रीति त्रिपाठी

नगर क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी ने कार्यभार ग्रहण के बाद बताई अपनी प्राथमिकताएं
बलिया। क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी ने बलिया नगर क्षेत्र की नई क्षेत्राधिकारी का कार्यभार ग्रहण कर ली हैं।

उन्होंने कहा है कि सभी नगर वासी अपने कार्यों में कार्य करें। किसी तरह के बहकावे में आकर शांति व्यवस्था भंग करने की बात कतई ना सोचे। नहीं तो दंडात्मक होगी कार्रवाई। पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश के क्रम में और शासन की मंशा के अनुरूप जो भी कार्य होंगे बखूबी मैं निभाऊंगी। नगरवासी भाईचारे एकता बनाए रखें। नगर में इन दिनों अतिक्रमण अभियान चल रहा है। हम चाहेंगे सरकारी गलियों नालियों वह मुख्य मार्ग अतिक्रमण शीघ्र ही हटा लें ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चले। वही जो बाधित हो रहा है वह बाधित ना उत्पन्न हो।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...