Tuesday, May 24, 2022

जाति प्रमाण पत्र जारी करने के मांग को लेकर आज भी जारी रहा धरना प्रदर्शन

सात दिनों से चल रहा अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा का धरना प्रदर्शन
बलिया। संविधान, राजपत्र, शासनादेश का सम्मान करो, ‘गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण- पत्र जारी करो’ नारे के साथ अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा का धरना प्रदर्शन बलिया मॉडल तहसील पर 24 मई दिन मंगलवार को सातवें दिन भी जारी रहा।

 इस अवसर पर मुख्य वक्ता के बतौर सम्बोधित करते हुए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आयोग उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व उपाध्यक्ष सपा जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ब्यास जी गोंड ने कहा कि मा0 प्रमुख सचिव समाज कल्याण अनुभाग-3, उत्तर प्रदेश शासनादेश संख्या- 129/2021/3206/26-3-2021 दिनांक 03 नवम्बर 2021 व इसी क्रम में बलिया तहसीलदार के आदेश सं0-231/टंकक दिनांक 15 दिसम्बर 2021 द्वारा गोंड जाति अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु स्पष्ट आदेश/ निर्देश दिया गया है। इसके बावजूद भी गोंड जाति को बलिया तहसील से जाति प्रमाण पत्र निर्गत न होना मा0 संविधान, राष्ट्रपतिय राजपत्र व शासनादेश की घोर अवहेलना है। अपरान्ह गोंड समाज के प्रतिनिधियों और लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष मा0 निर्भय नारायन सिंह, तहसील अध्यक्ष व अन्य लेखपाल संघ के पदाधिकारियों की बैठक उपजिलाधिकारी सदर की अध्यक्षता में की गयी। उपजिलाधिकारी महोदय ने शासनादेश संख्या-129/2021/ 3206/26-3-2021 दिनांक 03 नवम्बर 2021 के आलोक में गोंड जाति को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु लेखपालगण को निर्देश दिये। गोंड महासभा के जिलाध्यक्ष हरिहर प्रसाद गोंड ने कहा कि जब तक गोंड समुदाय के लोगों को सुगमता पूर्वक संवैधानिक रूप से शासनादेश के अनुसार अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र जारी होना प्रारम्भ नहीं हो जाता है तब तक आन्दोलन/धरना प्रदर्शन अनिश्चित कालीन जारी रहेगा।

अरविन्द गोंडवाना ने कहा कि देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावार करने वाले गोंड समुदाय का उत्पीड़न चरम पर है। अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए जिले के गोंड समुदाय के लोग सामुहिक रूप से सत्याग्रह आमरण अनशन करने का भी कार्य करेंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी बलिया तहसील प्रशासन की होगी। इस अवसर पर गोंड समुदाय के प्रतिनिधि के बतौर उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष ब्यास जी गोंड, गोंड महासभा के जिलाध्यक्ष हरिहर प्रसाद गोंड, उपाध्यक्ष प्रदीप गोंड, रघुनाथ गोंड, राजेश गोंड, सुरेश साह, श्रीकान्त गोंड, जितेन्द्र (प्रधान), स्वामीनाथ, श्रीभगवान, सोनु कुमार गोंड, महेन्द्र गोंड, नीरज गोंड, अभय प्रताप, रूद्र प्रताप साह, दीपक गोंड, चन्द्रमा गोंड, डा0 सुचित गोंड, अजीत गोंड, रंजित गोंड निहाल पिन्टू गोंड, अर्जुन गोंड, रामचन्द्र जेठवन्त, नीरज गोंड, सुरेश शाह भी रहे।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...