Thursday, May 26, 2022

हमें शहीद हरीश चंद्र अग्रवाल के त्याग से लेनी चाहिए प्रेरणा: अरविंद गांधी

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा मनाया गया प्रेरणा दिवस 
बलिया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बलिया के तत्वावधान में साहू भवन नया शौक बलिया पर 26 मई दिन गुरुवार को प्रेरणा दिवस मनाया गया। आज ही के दिन अमीनाबाद लखनऊ में व्यापारी नेता शहीद हरिश्चंद्र अग्रवाल की 1979 में सर्वे छापे के खिलाफ आंदोलन में पुलिस की गोली लगने से मृत्यु हो गई थी। तब से अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आज ही के दिन प्रेरणा दिवस मनाया जाता।

 संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी एडवोकेट ने कहा कि हमें शहीद हरीश चंद्र अग्रवाल जी के त्याग से प्रेरणा लेना चाहिए कि उन्होंने व्यापारी समाज के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया। बिना त्याग के जीवन में कुछ मिलने वाला नहीं और समाज का उत्थान भी बिना संघर्ष और तपस्या के नहीं होता है। हम सभी लोगों को आज के दिन समाज सेवा करने का संकल्प लेना चाहिए। प्रेरणा दिवस के शुभ अवसर पर प्रारंभ में शहीद हरीश चंद्र अग्रवाल के चित्र पर अरविंद गांधी एडवोकेट प्रदेश उपाध्यक्ष ने माल्यार्पण किया। तत्पश्चात उपस्थित सभी सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। जिसमें जिला महामंत्री विनोद वर्मा, युवा जिला अध्यक्ष सतीश कुमार गुप्ता, पवन गुप्ता, सूरज गुप्ता, संजय सिंह, लव तिवारी, अनिल कुमार रौनीयार, मनीष कुमार गुप्ता, मोहन जी, शिवजी आज बहुत सारे व्यापारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...