रोटरी क्लब वाराणसी ईस्ट व काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब संस्था लाएगी जागरूकता
वाराणसी। विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस 28 मई को मनाया जा रहा है। इस अवसर पर महिलाओं और छात्राओं को उन दिनों में विशेष ध्यान देने, सफाई रखने और अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने को लेकर जागरूक किया जाता है। इस बार दिल्ली की सामाजिक उद्यम प्रोजेक्ट बाला और नेशनल इंटेग्रेटेड फ़ोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट यानि निफा माहवारी के विषय पर विशेष प्रोजेक्ट लेकर आया है। वाराणसी में इस अभियान से जुड़कर रोटरी क्लब वाराणसी ईस्ट तथा काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब संस्था जागरूकता लाएगी।
इस दिवस को लेकर एक राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत देश के सभी 28 राज्यों व 8 केंद्र शासित प्रदेशों में 140 से अधिक शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसमें 11 हज़ार से अधिक महिलाएं भाग लेंगी। 28 को अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर वाराणसी में चौकाघाट ढेलवरिया स्थित श्री नवयुग इंटर कॉलेज में मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर संदीप चौधरी जी कार्यक्रम का उद्दघाटन करेंगे। इस अभियान की जानकारी राजेश गुप्ता फाउंडर सचिव ने दी।
उन्होंने बताया कि वाराणसी में के आर के और रोटरी वाराणसी ईस्ट के संयुक्त तत्वावधान में यह शिविर आयोजित किया जाएंगा। इस शिविर में महिलाओं और लड़कियों के बीच निःशुल्क बाला पैड्स वितरण किया जाएगा। यह दो वर्ष तक प्रयोग में लाया जा सकेगा। यह सेनेटरी पैड पूरी तरह से रीयूजबल है। 84 छात्राओं और महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण होगा। तीन सेनेटरी पैड का एक किट सभी के बीच बांटा जाएगा। इसके साथ ही सभी को मासिक धर्म स्वच्छ्ता के बारे में शिक्षित भी किया जाएगा। कार्यक्रम की जिम्मेदारी के आर के अध्यक्ष नीरज पारिख एवं रोटरी अध्यक्ष प्रभाकर जायसवाल ने संयुक्त रूप से नमित पारिख, राजू राय, सी के गांगुली, रत्ना बागची, श्यामली दास गुप्ता, कंचन भट्टाचार्य, रूमा मुखर्जी, संगीता राय को सौंपी गई है।
सेनेटरी पैड दो वर्ष तक ऐसे करेगा काम
के आर के संस्थापक सचिव राजेश गुप्ता ने बताया कि यह सेनेटरी पैड दो वर्षों तक प्रयोग किया जा सकेगा। एक बार प्रयोग करने के बाद इसे आधे घंटे के लिए डिटर्जेंट पाउडर में भिगोकर रखना होगा। इसके बाद पानी से धोकर आधे घंटे के लिए धूप में सूखने के लिए छोड़ दें। अगर बादल है तो पंखे की हवा में पांच घंटे में यह सूख जाएगा। इसमें किसी भी तरह के ब्रश या स्क्रब का प्रयोग नहीं किया जाएगा। सूखने के बाद इसमें एक दो बूंद लेमन जूस या फिर डेटॉल डाल सकते हैं। यह फिर से उपयोग में आ जाएगा। बस इसे किसी के साथ साझा नहीं कर सकते। इस बात का ध्यान रखना होगा।
No comments:
Post a Comment