होंडा एजेंसी पर लगा एक लाख का जुर्माना
बलिया। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर बलिया में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद के संयुक्त तत्वावधान में अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार जारी है। नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को चित्तू पांडेय चौराहे से माल्देपुर मोड़ तक एनएच 31 के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। वही होंडा एजेंसी की सड़क पर लंबी सीढ़ी को तोड़ते हुए एक लाख रुपए का जुर्माना नगर पालिका द्वारा लगाया गया।
नगर मजिस्ट्रेट ने बताया है कि शासन के मंशा के अनुरूप नगर क्षेत्र में अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में नाली के ऊपर व पटरी के ऊपर दुकानदार अवैध रूप से कब्जा किये हैं उनकों नोटिस के माध्यम से अवगत कराकर अतिक्रमण हटाया जा रहा है। नगर क्षेत्र के सरकारी गलियों, नालियों के ऊपर से अपना अतिक्रमण स्वत: हटा लें अन्यथा प्रशासन द्वारा अगर नाली पर से अतिक्रमण हटाया जाएगा तो उसका भी किराया वसूला जाएगा। इस दौरान नवागत क्षेत्राधिकारी नगर प्रीति त्रिपाठी,शहर कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह, ईओ नगर पालिका दिनेश विश्वकर्मा, यातायात निरीक्षक विश्वदीप सिंह, चौकी इंचार्ज अमरजीत यादव, ओक्टेनगंज चौकी प्रभारी साथ में पीएसी एवं नपा स्टाफ की देखरेख में अतिक्रमण हटाया गया।
रिपोर्ट: असगर अली
No comments:
Post a Comment