Monday, May 30, 2022

अपने आप को मजबूत बनाएं बच्चियां


काशीपुर स्थित विद्यालय में आयोजित हुआ महिला जागरूकता कार्यक्रम
बलिया। शासन के मंशा के अनुरूप पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में महिला जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में काशीपुर स्थित एक विद्यालय में महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली बलिया प्रवीण कुमार सिंह ने स्कूल के बच्चियों को अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चियों आपको किसी से डरना नहीं है और अपने आप में एक मजबूत बनाना है। इसके लिए खेलकूद अति आवश्यक है जिसमें कराटा, फुटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल और  एक्सरसाइज करना प्रत्येक दिन एक्सरसाइज रूटीन में रखना है। आने वाले दिन में अपने आप को मजबूत शक्तिशाली खुद को इतना मजबूत बनाएं कि किसी से डरने की आवश्यकता नही है। महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर  तत्काल संपर्क करें, इसके अलावा कोतवाली प्रभारी का मोबाइल नंबर 9454403000 पर संपर्क करें। कार्यक्रम के बाद प्रभारी निरीक्षक करण बच्चियों को किताब देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आस पास के सभी सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...