Wednesday, May 25, 2022

हम सभी के लिए अनुकरणीय एवं अनुसरणीय है वृक्षारोपण: डॉ. कादम्बिनी सिंह

"अपरिमिता" संस्था के सातवें वर्षगांठ पर हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
बलिया। साहित्यिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था "अपरिमिता" के सातवें वर्षगांठ पर बुधवार को वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। इस शुभ अवसर पर 51 पौधे लगाये गये।उक्त पौधे विभिन्न विद्यालयों जैसे डॉ. रामविचार रामरती सरस्वती बलिका विद्या मन्दिर रामपुर उदयभान, नागा जी स.वि.म. इण्टर कालेज एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में लगाये गये। 
इस शुभ अवसर पर बालिका विद्या मन्दिर की प्रधानाचार्या श्रीमती उमा सिंह ने कहा कि वृक्ष धरा के भूषण होते है। पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु वृक्षारोपण अत्यंत ही आवश्यक है। संस्था के इस वर्षगांठ पर बधाई देते हुए डॉ. कादम्बिनी सिंह ने कहा "अपरिमिता" संस्थान द्वारा वृक्षारोपण का यह महान कार्य हम सभी के लिए अनुकरणीय एवं अनुसरणीय है। नागा जी विद्यालय जीराबस्ती के उपप्रधानाचार्य रामकुमार जी ने कहा कि इस पौधारोपण कार्य में ऐसे पौधे भी लगाये गये जो छाया फल देने के साथ कई रोगों के उपचार में दवा के रुप में भी प्रयोग किया जाता है। संस्था की सचिव सुनीता पाठक के कार्य की सराहना करते हुए रजनी शुक्ला ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पेड़ लगाने के साथ पड़ों की कटाई पर रोक लगने चाहिए। इस अवसर पर अतिथि के रुप में अ. भा. वि.प. के विभाग संगठन मंत्री आदरणीय मनीष जी ने पौधों के सुरक्षा एवं संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि यह साहित्यिक संस्था समाज में मील का पत्थर जैसे परिलक्षित हो रहा है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नागा जी जीराबस्ती के प्रबंधक प्रमोद कुमार सरार्फ ने किया। 

अपने संस्था के सातवें वर्षगांठ पर विद्यालयो एवं अन्य सामाजिक श्रेष्ठजनों के सहयोग से संस्था की सचिव यशस्वी गायिका सुनीता पाठक ने सबके प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य बृजेश राय, अजीत श्रीवास्तव, नमोनारायण पाण्डेय कर्मचारी गण तथा संस्था के पदाधिकारी सरिता पाण्डेय, नीलम गुप्ता, नेहा पाठक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य हरेंद्र नाथ मिश्र ने किया।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...