Saturday, May 21, 2022

थोड़ी सी लापरवाही बन सकती है जान का खतरा: एआरटीओ

जिले के कई विद्यालयों में छात्र- छात्राओं को बताए सड़क सुरक्षा के ट्रिप्स
बलिया। शासन के मंशा के अनुरूप अपर परिवहन मंत्री के निर्देश के क्रम में एआरटीओ अरुण कुमार राय के निर्देशन में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया। जिसमें हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग करना अति आवश्यक है। इसके साथ गाड़ी में ओवरलोडिंग, ओवरटेक एवं हाई स्पीड में गाड़ी चलाना कानून जुर्म है।

 एआरटीओ द्वारा नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर प्रचार- प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं। साथ ही कई स्कूलों में भी इस संबंध में श्री राय द्वारा छात्र/छात्राओं को जागरूक किए सडक़ कैसे पार करना है, वाहनों को कैसे चलाना है, इन सभी बातों को लेकर आधे दर्जन स्कूलों में प्रचार-प्रसार किया गया। उन्होने कहा कि हम चाहेंगे कि जनपद के समस्त लोग इन सभी बातों पर ध्यान दें, और भारी दुर्घटना से बचें। हम सभी खास तौर से नई पीढ़ी के लोगों से कहेंगे कि अपनी वाहनों को धीमी गति से चलाएं और सही तरीका से अपने मां- बाप के पास सुरक्षित घर जाएं। थोड़ी सी लापरवाही जान का खतरा बन सकता है। अपना नुकसान मत करिए। 20 मिनट घर लेट पहुँचिए लेकिन गाड़ी को धीमी गति से चलाइए, इसी में हम सबकी भलाई है।

जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने इस संबंध में कई बार बैठक कर चुके हैं और बार-बार इन सभी अधिकारियों को यातायात संबंधित बैठक में सख्त निर्देश दिए जाते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान यातायात निरीक्षक विश्वदीप सिंह, अबूसा इसके साथ आरटीओ विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...