Thursday, May 19, 2022

आने वाले समय में यह एफपीओ निश्चित ही व्यवसायिक गतिविधियों में नया आयाम करेगा स्थापित: सुशील कुमार

नरही एफपीओ के शेयर धारको और दुग्ध उत्पादकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बलिया। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा प्रायोजित एवं माँ सुरसरी सेवा संस्थान, कथरिया द्वारा सोहांव ब्लॉक में संचालित एफपीओ सोहांव नारायण फार्मर डेयरी प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड,नरही के शेयर धारको और दुग्ध उत्पादकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नरही गांव में किया गया।

नवागत डीडीएम नाबार्ड सुशील कुमार को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते संस्था के पदाधिकारीगण

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवागत डीडीएम नाबार्ड सुशील कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में कहा कि नाबार्ड के सहयोग से गठित यह एफपीओ निश्चित ही आने वाले समय में क्षेत्र में भारी मात्रा में दुग्ध उत्पादन करने के साथ साथ उससे जुड़ी व्यवसायिक गतिविधियों में एक नया आयाम स्थापित करने का काम करेगा। इससे पूर्व मुख्य अतिथि डीडीएम नाबार्ड के बलिया आगमन पर स्मृति चिन्ह भेंट कर संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान पशु चिकित्सक डॉ उदय शंकर राय ने एफपीओ से जुड़े लोगों को पशुपालन से सम्बंधित आवश्यक जानकारी देने का कार्य किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह ने तथा आभार एफपीओ के सीईओ वैभव नारायण राय ने ब्यक्त किया। 

इस दौरान एफपीओ के सदस्य नमोनारायण राय, कैलाश पाण्डेय, प्रवीण सिंह, श्रवण सिंह, अरविंद कुमार राय, रविकांत राय, कृष्णदेव राय, विनोद कुमार राय, वीन्ध्यवासिनी प्रसाद राय, राजनारायण सिंह के साथ ही क्षेत्र के दुग्ध उत्पादक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...