Friday, May 13, 2022

शिक्षकों एवं छात्रों की ईमेल आईडी 15 मई तक करें जमा


तैयार की जानी है कक्षा 9 से 12 तक के सभी छात्रों की ईमेल आईडी
बलिया। जिले के समस्त मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों की वेबसाइट पर ईमेल आईडी तथा शिक्षकों एवं कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की ईमेल आईडी बनाया जाना है। साथ ही विद्यालयों की ईमेल आईडी वेबसाइट तथा शिक्षकों एवं कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की ईमेल आईडी तैयार कराए जाने संबंधी कार्य की सूचना 05 मई तक मांगी गई थी। 

जनपद के समस्त प्रबंधक/प्रधानाचार्य राजकीय/शासकीय सहायता प्राप्त/ वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय को निर्देशित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया है कि अपने विद्यालयों का वेबसाइट, शिक्षकों एवं कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की ईमेल आईडी 15 मई तक बनाकर अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में ईमेल आईडी की संख्या प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...