Wednesday, April 13, 2022

छपरा- दिल्ली एक्सप्रेस, गोंदिया सहित कई गाड़ियों का हुआ मार्ग परिवर्तन

दोहरीकरण अंतर्गत नान इण्टरलॉक कार्य के कारण कई गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन
वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के डोभी- केराकत- मुफ्तीगंज स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नान इण्टरलॉक एवं नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा। इस कार्य के पश्चात 23 अप्रैल को सी.आर.एस. निरीक्षण किया जायेगा। 

जिन ट्रेनों का निरस्तीकरण किया गया है उनमें 14 से 23 अप्रैल,2022 तक चलने वाली 05133/ 05134 औड़िहार- जौनपुर- औड़िहार अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी। वही 14 से 23 अप्रैल तक चलने वाली 05143/ 05144 औड़िहार- जौनपुर- औड़िहार अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
 
*मार्ग परिवर्तन-*
-गोंडिया से 16 से 21 अप्रैल तक चलने वाली 15232 गोंडिया- बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी- वाराणसी सिटी- औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। 
- गाजीपुर सिटी से 15 एवं 22 अप्रैल को चलने वाली 14611 गाजीपुर सिटी- श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार- वाराणसी सिटी-जौनपुर सिटी के रास्ते चलाई जायेगी। छपरा से 16 एवं 23 अप्रैल को चलने वाली 15115 छपरा- दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार- वाराणसी- जौनपुर के रास्ते चलाई जायेगी। गाजीपुर सिटी से 16 एवं 23 अप्रैल,2022 को चलने वाली 22433 गाजीपुर सिटी- आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार- वाराणसी- जंघई के रास्ते चलाई जायेगी।

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...