सत्य को प्रकाशित करने पर पत्रकारों को जेल भेजना वर्तमान भाजपा सरकार के चरित्र को दर्शाता है: रामगोविंद
बलिया। भाजपा के शासन काल मे लोकतंत्र खरीद तंत्र में तब्दील होता जा रहा है। चुनाव आयोग भाजपा के कार्यालय की तरह कार्य कर रहा है। इस लोकतंत्र विरोधी सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी सदन से सड़क तक संघर्ष करेगी।
उक्त बातें स्थानीय निकाय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र बलिया से समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी अरविंद गिरी ने पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में कही। श्री गिरी ने चुनाव आयोग एवं जिला प्रशासन को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि बलिया का जिला प्रशासन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की तरह कार्य कर रहा है एवं चुनाव में मतदाताओं को अपने माध्यम से धमकाने ओम बरगलाने का काम कर रहा है जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए ठीक नहीं है। यह चुनाव धनबल बनाम जनबल का है। समाजवादी पार्टी के साथ जनपद के निर्वाचित प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य एवं नगर पालिका, पंचायत के और धर्म अध्यक्ष तथा सभासद खड़े हैं। जनपद के अधिकतर क्षेत्र पंचायत की प्रमुख समाजवादी पार्टी से ही जुड़े हैं और इस विधान परिषद के चुनाव में सभी एकजुट होकर धनबल को करारा जवाब देंगे। इस दौरान पत्र प्रतिनिधियों से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी ने कहा कि बलिया जनपद में पत्रकार भाइयों के साथ जो हुआ उसकी जितनी निंदा किया जाए वह कम है। सत्य को प्रकाशित करने पर पत्रकारों को जेल में भेजना वर्तमान भाजपा सरकार के चरित्र को दर्शाता है। भारतीय जनता पार्टी के लोग कहते कुछ और है और करते कुछ और है। इनके कथनी और करनी में कोई मेल नहीं है। समाजवादी पार्टी जनपद के पत्रकारों को फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने की निंदा करती है तथा पत्रकारों को हर कदम पर सहयोग का वचन देती है। जब तक जनपद के पत्रकारों को न्याय नहीं मिल जाता समाजवादी पार्टी हर कदम पर सहयोग का वादा भी करती है।
प्रेस वार्ता के समय फेफना विधायक संग्राम सिंह यादव, बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल, जिला पंचायत के अध्यक्ष आनन्द चौधरी, रसड़ा के प्रभारी महेंद्र चौहान, पार्टी जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, पार्टी प्रवक्ता सुशील पाण्डेय "कान्हजी", लक्षमण गुप्ता, राजन कनौजिया, रविन्द्र यादव, आशुतोष ओझा आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment