Friday, April 1, 2022

व्यापारी समाज के मान सम्मान पर नही आने देंगे आंच: केतकी सिंह

कृषि मंडी में आयोजित हुआ विधायक केतकी सिंह का अभिनंदन एवं होली मिलन समारोह
सहतवार (बलिया)। व्यापारी समाज के मान सम्मान पर हम आच आने नहीं देंगे। हमारी कोशिश होगी कि  क्षेत्र का विकास हो। साथ में सहतवार की जो भी समस्या होगी और व्यापारी बंधुओं की जो भी समस्या होगी उसका समाधान करेंगे। कृषि मंडी समिति और भारतीय तुरैहा चेतना महासभा के द्वारा जो मांग रखा गया है हम उसको पूरा कराने का प्रयास करेंगे। 
बांसडीह विधायक श्रीमती केतकी सिंह को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौपते विजय तुरहा एवं दिनेश तुरहा 

उक्त बातें बांसडीह विधान सभा क्षेत्र की विधायिका श्रीमती केतकी सिंह जी ने सहतवार कृषि मंडी में आयोजित अपने अभिनंदन एवं होली मिलन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए कहा।  लअखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी ने कहा कि जिस तरीके से बासडीह विधानसभा के व्यापारी और तुरहा समाज ने विधायक जी को समर्थन दिया है विधायक जी को उनके अपेक्षाओं पर भी खरा उतरना होगा और उनके दुःख सुख में शामिल होना पड़ेगा। इस अवसर पर विजय तुरहा एवं दिनेश तुरहा ने तीन सूत्रीय ज्ञापन श्रीमती केतकी सिंह विधायक बासडीह को दिया गया जिसमें मंडी समिति को चालू कराना, तुरैहा जाति को जाति प्रमाण पत्र जारी करना तथा सहतवार के महिला हॉस्पिटल को चालू कराना आदि मांग शामिल रहा। समारोह की अध्यक्षता विजय तुरहा  ने किया। आभार प्रदर्शन दिनेश तुरहा ने किया। संचालन मिथिलेश तिवारी ने किया।

इस मौके पर अजय प्रताप सिंह मंडी सचिव बलिया, पटना से संत गुरु भाई जी, रंजय सिंह, दिनेश तिवारी, शशिकांत सिंह, विद्या शंकर प्रसाद, नगर अध्यक्ष व्यापार मंडल सहतवार, राजकुमार वर्मा, राणा यादव, रेवती से कौशल कुमार, प्रेम तुरहा, डॉक्टर धर्मनाथ तुरहा, राजकुमार, जवाहर, मनोज वर्मा, लखनजी, कन्हैया तुरहा, भरत तुरहा, लक्ष्मण तुरहा, रजनी कांत गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, डिग्री तुरहा, ब्रह्मानंद सिंह, सुरेंद्र सिंह, कमला देवी, शीला देवी, कौशल्या देवी, कलावती देवी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...