Friday, April 29, 2022

रमजान के आखिरी जुमे पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नेजमा मस्जिद विशुनीपुर में अदा की नमाज

अल्पसंख्यकों के बारे में की चर्चा
बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी शुक्रवार को रमजान के आखिरी जुमे पर जमा मस्जिद विशुनीपुर बलिया में नमाज अदा किए।

 नमाज अदा करने के बाद विशुनीपुर इमाम से दस मिनट तक अल्पसंख्यकों के बारे में चर्चा हुआ। बाद में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि हर जगह आज देश मुल्क की मस्जिदों में दुआ हुई। विशुनीपुर मस्जिद में भी हमने आज दुआ किया।
रिपोर्ट असगर अली

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...