Sunday, April 10, 2022

एफपीओ से जुड़े लोगों को दी गई आवश्यक जानकारी

नरही एफपीओ के शेयर धारको और दुग्ध उत्पादकों के बीच हुआ जागरूकता कार्यक्रम
बलिया। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा प्रायोजित एवं माँ सुरसरी सेवा संस्थान, कथरिया द्वारा सोहांव ब्लॉक में संचालित एफपीओ सोहांव नारायण फार्मर डेयरी प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड,नरही के शेयर धारको और दुग्ध उत्पादकों की उपस्थिति में एफपीओ का भ्रमण पूर्व कुलपति प्रो लल्लन सिंह ने नरही गांव में जाकर किया।

कार्यक्रम के दौरान संबोधन में पूर्व कुलपति लल्लन सिंह ने कहा कि नाबार्ड के सहयोग से गठित यह एफपीओ निश्चित ही आने वाले समय में क्षेत्र में भारी मात्रा में दुग्ध उत्पादन करने के साथ साथ उससे जुड़ी व्यवसायिक गतिविधियों में एक नया आयाम स्थापित करने का काम करेगा। इससे पूर्व पूर्व कुलपति के आगमन पर स्मृति चिन्ह भेंट कर संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान लल्लन सिंह ने एफपीओ से जुड़े लोगों को आवश्यक जानकारी देने का कार्य किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह ने तथा आभार एफपीओ के सीईओ वैभव नारायण राय ने ब्यक्त किया। इस दौरान एफपीओ के सदस्य नमोनारायण राय, कैलाश पाण्डेय, प्रवीण सिंह, श्रवण सिंह, अरविंद कुमार राय, रविकांत राय, कृष्णदेव राय, विनोद कुमार राय, विन्ध्यवासिनी प्रसाद राय, राजनारायण सिंह के साथ ही क्षेत्र के दुग्ध उत्पादक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...