Friday, April 29, 2022

कृषक बैंक शाखा से संपर्क कर किसान क्रेडिट कार्ड का प्राप्त कर सकते हैं लाभ

किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान का हुआ आयोजन
बलिया। नाबार्ड के तत्वावधान में माँ सुरसरी सेवा संस्थान, कथरिया के द्वारा किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान भिखपुर गांव में आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नाबार्ड के जिला प्रबंधक अखिलेश कुमार झा ने बताया कि कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने समस्त प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने हेतु 24 अप्रैल से 01 मई 2022 तक एक अभियान चल रहे। अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने उपस्थित किसानों को बताया कि बलिया जिले के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी लगभग सभी किसानो को क्रेडिट कार्ड जारी किये जा चुके हैं। लेकिन अभी भी कोई लाभार्थी शेष रह गया हो तो अपनी बैंक शाखा से संपर्क करके किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अग्रणी जिला प्रबंधक राज कुमार पांडेय ने बताया कि जनपद के जिस किसान के पास किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट नहीं हैं वे नई किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट के लिए भी भूमि रिकार्ड व फसल ब्योरे के साथ अपने क्षेत्र की बैंक शाखा से संपर्क जल्द से जल्द करे। साथ ही जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट है, वे पशुपालन और मत्स्यपालन के लिए भी बैंक शाखा में संपर्क कर सकते हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लाभार्थी किसानों को सस्ती दरों पर कृषि हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने बताया कि जिले के समस्त बैंको को निर्देश दिये गए हैं कि वे इस अभियान के अंतर्गत समस्त प्रधानमंत्री किसान योजना लाभार्थि किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करें। 

कार्यक्रम का संचालन माँ सुरसरी सेवा संस्थान, कथरिया के सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रेम कुमार प्रसाद ने किया। अंत में नितेश कुमार उपाध्याय ने सभी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इस दौरान हरेराम उपाध्याय, हरिहर उपाध्याय, राजकुमार प्रसाद, राजेन्द्र पाण्डेय आदि किसान उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...