Friday, April 22, 2022

किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाये जिले के कृषक

क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को सस्ती दरों पर कृषि हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाता है ऋण
बलिया। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने समस्त प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने हेतु 24 अप्रैल 2022 से 01 मई 2022 तक एक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत देश भर में पांच दिनों में अधिक से अधिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ने का लक्ष्य रखा है।

उप कृषि निदेशक इन्द्राज द्वारा बताया गया कि जिले में लगभग 4.54 लाख किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी है। वही जिले में अभी तक लगभग 3.86 लाख किसानो को क्रेडिट कार्ड जारी किये जा चुके हैं। हालाँकि प्रधानमंत्री किसान योजना का कोई लाभार्थी रहता हैं वह 24 अप्रैल 2022 को विशेष ग्राम सभा या अपनी बैंक शाखा से 05 दिनों के अंदर संपर्क करके किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाये। अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा बताया गया कि जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट नहीं हैं वे नई किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट के लिए भी भूमि रिकार्ड व फसल ब्योरे के साथ अपने क्षेत्र की बैंक शाखा से संपर्क करे। जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट है, वे पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए भी बैंक शाखा में संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को सस्ती दरों पर कृषि हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाता है। जिले के समस्त बैंको को भी निर्देश दिये कि वो इस अभियान के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति करें व समस्त प्रधानमंत्री किसान योजना लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करें। 

इस मौके जिला अग्रणी प्रबंधक राजकुमार पाण्डेय तथा जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड अखिलेश कुमार झा द्वारा बताया गया कि इस अभियान के अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन हेतु एक सरल फॉर्म भी जारी किया गया है जो कि सभी कमर्शियल बैंको की वैबसाइट www.agricoop.gov.in और www.pmkisan.gov.in पर उपलब्ध हैं। जिले के संबन्धित विभागों को भी इस योजना की जानकारी किसानों तक स्वयं सहायता समूह व ग्राम पंचायत के माध्यम से पहुचाने के लिए निर्देश दिये।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...