डीडीएम नावार्ड व अन्य ने खेत पर जाकर देखा किसानों द्वारा उत्पादित उत्पाद
बलिया। माँ सुरसरी सेवा संस्थान, कथरिया, बलिया द्वारा गड़वार ब्लॉक के 12 प्रगतिशील किसानों का तीन दिवसीय कैट शैक्षणिक और भ्रमण के उपरांत बुधवार को नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अखिलेश कुमार झा, एलडीएम राजकुमार पाण्डेय, आर सेटी के निदेशक डी के सिंह ने कोटवा, शाहपुर, थूमहाउत्तम गाँव के किसानों के खेत पर जाकर उनके द्वारा उत्पादित उत्पाद को देखा व किसानों के आय में हुई बढ़ोतरी पर खुशी जाहिर की।
उम्मीद व्यक्त किया कि आसपास के अन्य किसान भी इनसे प्रेरणा लेकर आने वाले दिनों में अपनी आमदनी को बढ़ाने का कार्य करेंगे। संस्था के सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सभी चयनित किसानों द्वारा प्रशिक्षण के उपरांत नवीनतम तकनीकी और लो पॉली टनल के सहयोग से सब्जियो की खेती कर रहे हैं। जिसमे वर्तमान में लहसुन की खेती के साथ साथ बैगन, टमाटर, मिर्च, विंस, भिंडी, लौकी, मेथी, धनिया आदि की खेती कर लाभ प्राप्त कर रहे हैं। माँ सुरसरी सेवा संस्थान द्वारा प्रशिक्षण के उपरांत चयनित किसानों को समय- समय पर संस्था द्वारा फील्ड भ्रमण के माध्यम से उचित मार्गदर्शन किया जा रहा है। भ्रमण के दौरान जयप्रकाश सिंह, पुनीत कुमार, चंद्रभान सिंह, स्वामी नाथ राजभर, विजय बहादुर सिंह, वीरेंद्र सिंह, ननकू कुशवाहा, जयप्रकाश कुशवाहा, विनोद कुमार मौर्य, लक्षमण कुशवाहा, लालमोहर कुशवाहा, युवराज कुमार, पुनीत कुमार सहित सभी चयनित किसान उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment