चैत्र नवरात्रि में नवरात्रि साधना हेतु होगा गायत्री महापीठ पर विविध आयोजन
बलिया। चैत्र माह में प्रारम्भ हो रहे चैत्र नवरात्रि के अवसर पर नवरात्रि साधना हेतु शहर के महावीर घाट स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर 2 अप्रैल दिन शनिवार से विविध कार्यक्रमो के साथ पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ प्रारम्भ होगा जो कि 10 अप्रैल दिन रविवार को पूर्णाहुति कार्यक्रम तक चलेगा।
उक्त जानकारी देते हुए महावीर घाट स्थित गायत्री शक्तिपीठ के विजेंद्र नाथ चौबे ने बताया कि हमारी सनातन संस्कृति, ऋषि चिंतन द्वारा प्रणीत, परिपूर्ण है। ऋषि कहते हैं कि ऋतु परिवर्तन की इस संक्रांति बेला में हमारे शरीर और मन में भी अनुकूल परिवर्तन होते हैं।अतः तन व मन दोनों को साधने हेतु धर्म में आस्था रखने वाले सभी श्रद्धालु व्रत- उपवास रखते हुए आद्यशक्ति माँ भगवती की उपासना करते हुए नवरात्रि पर्व मानते है। इन नौ दिनों में गायत्री मंत्र जप, अनुष्ठान, साधना अत्यंत सिद्ध, सशक्त, व पुण्यफल दायीं होती है। गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट गंगा जी मार्ग बलिया पर भी इस पर्व को सामूहिकता के साथ मनाया जा रहा है।
श्री चौबे ने बताया कि नवरात्रि साधना का दैनिक कार्यक्रम अंतर्गत सुबह 5: 00 बजे प्रातः कालीन आरती, 5:30 से 6:00 बजे योग प्राणायाम, 6:00 बजे सामूहिक अखंड जप अनुष्ठान प्रारंभ तथा 7:00 बजे से पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न होगा। वही संध्या कालीन कार्यक्रम अंतर्गत सांय 6:00 संध्या कालीन आरती तथा 6:30 से भजन-कीर्तन होगा। कहा कि शास्त्रों में सामूहिक साधना का विशेष लाभ बताया गया है। अतः आप सभी से निवेदन है कि आप भी इस साधना अभियान में भागीदारी कर लाभ उठाएं।
No comments:
Post a Comment