पेपर लीक मामले में बेगुनाह पत्रकारों को फर्जी फंसाये जाने के विरोध में है बंद का आयोजन
बलिया। संयुक्त पत्रकार मोर्चा द्वारा 16 अप्रैल दिन शनिवार को आहूत बलिया बंद का समाजवादी पार्टी बलिया पूर्ण रूप से समर्थन करती हैं।
पार्टी के जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव ने दूरभाष पर बताया कि बलिया का जिला प्रशासन निरंकुश हो गया है और पेपर लीक मामले में जनपद के बेगुनाह पत्रकारों को फर्जी फंसा कर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को चुप कराना चाहता है जो निंदनीय है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने जिले के समस्त ब्लॉक अध्यक्षो एवं विधानसभा अध्यक्ष गणों तथा पार्टी पदाधिकारी एवं नेताओं से उक्त बंदी में सहयोग करने की अपील किया है। उक्त जानकारी प्रेस को एक विज्ञप्ति जारी कर जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय "कान्हजी" ने बताया कि पार्टी के सभी सदस्य पत्रकारों के इस लोकतांत्रिक लड़ाई में साथ देंगें तथा पूरी समाजवादी पार्टी मुस्तैदी से संयुक्त पत्रकार मोर्चा के हर लड़ाई में कदम से कदम मिलाकर चलेंगे और बलिया बंद को सफल बनाएंगे। जनपद के आम लोगो से भी इसमें सहयोग की अपील किया है।
No comments:
Post a Comment