ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियों में वातानुकूलित कोचों की संख्या में वृद्धि की सम्भावना
वाराणसी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय द्वारा गाड़ियों में लिनेन आपूर्ति बहाल करने के निर्देश जारी करने के पश्चात पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल प्रशासन द्वारा मंडल पर चलने वाली सभी गाड़ियों में क्रमबद्ध तरीके से लिनेन आपूर्ति उपलब्ध करा दी गई है। वर्तमान में वाराणसी मंडल से चलने वाली सभी 11 जोड़ी गाड़ियों में लिनेन की सुविधा प्रदान की जा रही है।
ज्ञातव्य है कि वाराणसी मंडल की गाड़ियों में लिनेन आपूर्ति का कार्य 21 मार्च से शिवगंगा एक्सप्रेस एवं सारनाथ एक्सप्रेस में लिनेन एवं पर्दों की सेवा बहाल कर आरम्भ किया गया था। वाराणसी मंडल की लिनेन की सुविधा युक्त 11 जोड़ी गाड़ियों में 15159/ 15160 छपरा- दुर्ग- छपरा सारनाथ एक्सप्रेस,12559/ 12560 बनारस- नई दिल्ली- बनारस शिवगंगा एक्सप्रेस, 22536/ 22535 बनारस- रामेष्वरम्- बनारस एक्सप्रेस, 12581/ 12582 बनारस- नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस, 22531/ 22532 छपरा- मथुरा- छपरा एक्सप्रेस, 11513/ 11514 छपरा कचहरी- गोमतीनगर- छपरा कचहरी एक्सप्रेस, 15115/ 15116 छपरा- दिल्ली- छपरा एक्सप्रेस, 15127/ 15128 बनारस- नई दिल्ली- बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 12537/ 12538 बनारस- मुजफ्फरपुर- बनारस बापूधाम एक्सप्रेस, 15025/ 15026 मऊ- आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस तथा 22539/ 22540 मऊ- आनन्द विहार टर्मिनस- मऊ एक्सप्रेस में लिनेन आपूर्ति के बहाल कर दी गई है। वाराणसी मंडल की 11 गाड़ियों में यात्रियों को लिनेन उपलब्ध करा दिया गया है।
आने वाले दिनों में ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियों के संचलन हेतु वातानुकूलित कोचों की संख्या में वृद्धि की सम्भावना को ध्यान में रखकर पर्याप्त मात्रा में साफ- सुथरे लिनेन जिसमें चादर, तकिया, तकिया कवर, तौलिया एवं कम्बल सम्मिलित है, की व्यवस्था की जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि दो वर्ष पूर्व यात्रियों को कोविड-19 के संक्रमण के कारण गाड़ियों के वातानुकूलित कोचों से परदों एवं लिनेन आपूर्ति कार्य बंद कर दिया गया था, जिसे पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment