Monday, March 28, 2022

सभी भैया-बहनों के सर्वांगीण विकास लिए विद्यालय निरन्तर कर रहा प्रयास: अरविंद सिंह चौहान

रज्जू भैया सभागार में घोषित हुआ कक्षा पंचम तक के भैया- बहनों का वार्षिक परीक्षा फल
बलिया। नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, माल्देपुर  के रज्जू भैया सभागार में कक्षा प्रथम से पंचम तक के भैया - बहनों का वार्षिक परीक्षा फल घोषित हुआ। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक अनिल कुमार सिंह, साधारण सभा समिति के सदस्य श्रीमती विनय सिंह और अपने अध्यक्ष जी की पुत्री श्रीमती शशि सिंह और विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान द्वारा द्वीप प्रज्वलित और सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने भैया- बहनों को सम्बोधित करते हुए बताया कि हमेशा कठिन परिश्रम करते रहना चाहिए और निरन्तर आगे बढ़ते रहना चाहिए। विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य जी ने बताया कि आप सभी भैया - बहनों के सर्वांगीण विकास  लिए विद्यालय निरन्तर प्रयास कर रहा है। आगामी वर्ष में विद्यालय के लिए नवीन और भव्य छात्रावास और विशाल खेल के मैदान दिया जायेगा। अतिथियों के द्वारा कक्षा में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने भैया- बहनों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के संगीत के आचार्य शिवम मिश्र द्वारा और उनके भैयाओं के द्वारा मनोरम और प्रेरणादायक संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
  सभागार में उपस्थित विद्यालय के भैया- बहन

 विद्यालय प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष संजय कुमार कश्यप द्वारा सभी अतिथियों और अभिभावकों का आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के वरिष्ठ मनोज अस्थाना और आचार्या बेबी ठाकुर द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...