Saturday, March 26, 2022

उत्पीड़न एवं तानाशाही रवैया के खिलाफ विद्युतकर्मियों का चल रहा आंदोलन

विद्युतकर्मियों द्वारा गत 15 मार्च से चलाया जा रहा सविनय अवज्ञा आंदोलन 
बलिया। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन अभियंता संघ तथा अन्य सभी श्रमिक संगठनों द्वारा उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन पर शीर्ष प्रबंधन द्वारा व्याप्त भ्रष्टाचार तथा मनमाने तरीके से किए जा रहे उत्पीड़न एवं तानाशाही रवैया के खिलाफ दिनांक 15 मार्च से चलाए जा रहे सविनय अवज्ञा आंदोलन आज 26 मार्च दिन शनिवार को जनपद बलिया में अधीक्षण अभियंता के कार्यालय के समक्ष शाम को विरोध सभा की गई। 

बैठक में उपस्थित संगठन के पदाधिकारियों द्वारा यह बताया गया कि विभाग में अनुरक्षण संबंधित सामग्री उपलब्ध ना होने के कारण आए दिन विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से चलाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। आज की विरोध सभा में अधीक्षण अभियंता इंजीनियर आरके जैन, अधिशासी अभियंता इंजीनियर एके चौधरी सहायक, अभियंता ऋषिकेश यादव, आर के यादव, अनिल कुमार, प्रदीप कुमार संतोष चौधरी व अवर अभियंता सुरेंद्र गुप्ता, रतन कुमार, आशुतोष पांडे, यशवंत सिंह, चंदन कुमार, रामबाबू राय इत्यादि लोग उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के आजमगढ़ क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव इंजीनियर अवधेश कुमार द्वारा किया गया।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...