Saturday, March 26, 2022

साठ वर्ष से अधिक के नागरिकों को प्रिकॉशन डोज लगाने को जारी हुआ दिशा- निर्देश

टीकाकरण के लिए हटा दिया गया है सहरूग्णता की शर्त 
बलिया। भारत सरकार की ओर से 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण एवं सहरूग्णता की शर्त को हटाते हुए अब 60 वर्ष से अधिक के सभी नागरिकों को प्रिकॉशन डोज लगाने के निर्देश ​दिए गए हैं। इसी 16 मार्च से इस सम्बन्ध में कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। स्वास्थ्य विभाग को कार्ययोजना बनाकर जरूरी कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

सीएमओ डॉ नीरज पाण्डेय ने एनएचएम के मिशन निदेशक की ओर से मिले निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में 12 से 14 वर्ष के लक्षित बच्चों की कुल संख्या 84 लाख 64 हजार है। इसमें बलिया के एक लाख 37 हजार 236 बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि 12—14 वर्ष के बच्चों को कोर्बेवैक्स की दो डोज 28 दिन के अंतराल पर लगाई जाएगी। सीएमओ ने बताया कि 15 मार्च, 2010 के पहले जिन बच्चों की जन्मतिथि है, वे कोविन पोर्टल पर कोर्वेवैक्स वैक्सीन का स्लॉट बुक किया जा सकता है। वर्ष 2005 से 2007 तक जन्मे बच्चों को पहले की तरह कोवैक्सीन ही लगाई जाएगी। 

उन्होंने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों (एक करोड़ 87 लाख 72 हजार)को दूसरी खुराक लेने 9 माह अथवा 39 सप्ताह पूरा होने के बाद प्रिकॉशन डोज लगाया जाएगा। ऐसे लोगों को टीकाकरण के लिए सहरूग्णता की शर्त को हटा दिया गया है।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...