Wednesday, March 23, 2022

अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा निभाएगी एक सशक्त विपक्ष की भूमिका

सपा के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय "कान्हजी" ने किया पार्टी अध्यक्ष के निर्णय का स्वागत
बलिया। समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय "कान्हजी" ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी द्वारा आजमगढ़ लोकसभा सीट से त्यागपत्र देकर मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक के रुप में उत्तर प्रदेश विधानसभा में रहकर  प्रदेश के अंदर समाजवादी पार्टी को और मजबूती देने और भारतीय जनता पार्टी की सरकार का मुखर होकर के जनविरोधी मुद्दों पर विरोध करने के निर्णय का स्वागत किया है।

 कान्हजी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के इस निर्णय से उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी निश्चित रूप से और अधिक मजबूत होगी। प्रदेश के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा। जिसका लाभ सीधे तौर पर 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को मिलेगा। कहा कि श्री यादव के नेतृत्व में सदन से लेकर सड़क तक समाजवादी पार्टी एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएगी। साथ ही अपने कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान के लिए संघर्ष करेगी।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...