Thursday, March 31, 2022

नान इंटरलाॅक कार्य के कारण गाडी के शार्ट ओरिजिनेशन में हुआ संशोधन

फेफना- करीमुद्दीनपुर स्टेशनों के मध्य चल रहा दोहरीकरण संबंधी कार्य
बलिया। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर फेफना- चितबड़ागांव- ताजपुर डेहमा- करीमुद्दीनपुर स्टेशनों पर दोहरीकरण के परिपेक्ष्य मे नान इंटरलाॅक कार्य के कारण गाड़ियों का शार्ट ओरिजिनेशन में संशोधन  किया गया है।

 जिस ट्रेन का शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है उसमे बलिया से 02 अप्रैल के स्थान पर 03 अप्रैल, 2022 को प्रस्थान करने वाली 01026 बलिया- लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी मऊ से चलायी जायेगी।

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...