Thursday, March 31, 2022

नान इंटरलाॅक कार्य के कारण गाडी के शार्ट ओरिजिनेशन में हुआ संशोधन

फेफना- करीमुद्दीनपुर स्टेशनों के मध्य चल रहा दोहरीकरण संबंधी कार्य
बलिया। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर फेफना- चितबड़ागांव- ताजपुर डेहमा- करीमुद्दीनपुर स्टेशनों पर दोहरीकरण के परिपेक्ष्य मे नान इंटरलाॅक कार्य के कारण गाड़ियों का शार्ट ओरिजिनेशन में संशोधन  किया गया है।

 जिस ट्रेन का शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है उसमे बलिया से 02 अप्रैल के स्थान पर 03 अप्रैल, 2022 को प्रस्थान करने वाली 01026 बलिया- लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी मऊ से चलायी जायेगी।

No comments:

Post a Comment

गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु एसडीएम बांसडीह को सौंपा पत्रक

उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती आई है जनजाति प्रमाण पत्र जारी करो के लगे जोरदार नारे.... बांसडीह (बलिया)। उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर...