स्वयं सेवक पूर्ण गणवेश में घोष दल के साथ कदम से कदम मिलाकर करेंगे संचलन
बलिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वर्ष प्रतिपदा (भारतीय नव वर्ष) उत्सव पर विराट पथ संचलन कार्यक्रम की योजना बनाई गई है।
जिला प्रचार प्रमुख मारुति नंदन ने बताया कि 2 अप्रैल 2022 को वर्ष प्रतिपदा प्रारंभ हो रहा है। इसकी पूर्व संध्या पर अर्थात एक अप्रैल दिन शुक्रवार को दोपहर 2:30 बजे से रामलीला मैदान से एक विराट पथ संचलन प्रारंभ होगा जो शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गो से होता हुआ पुनः रामलीला मैदान में वापस आएगा जहां जन-समारोह के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। इस कार्यक्रम में बलिया जिले के हजारों स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में ही घोष दल के साथ कदम से कदम मिलाकर संचलन करेंगे। सूच्य हों कि संचलन में पूर्ण गणवेश में ही भाग लिया जा सकता है। अतः जिनका गणवेश नहीं है या अपूर्ण है वो बन्धु सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर जगदीशपुर, बलिया में सम्पर्क कर सकतें हैं। ज्ञात हो कि वर्ष प्रतिपदा के दिन ही संघ संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार का जन्म हुआ था।
हिंदू कालगणना के अनुसार हिंदू वर्ष का चैत्र महीना हिंदू नव वर्ष का पहला महीना होता है। चैत्र माह से हिंदू नववर्ष आरंभ हो जाता है। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि को वर्ष प्रतिपदा भी कहते हैं। इसके अलावा इस तिथि पर चैत्र नवरात्रि भी आरंभ हो जाते हैं।
No comments:
Post a Comment