Thursday, March 31, 2022

दूसरी महिलाओं को भी प्रशिक्षण देकर उनको स्वालम्बी बना बनेंगी प्रेरणा स्रोत: अखिलेश झा

प्रशिक्षण की समाप्ति पर सभी प्रतिभागियों के घर जाकर किया गया मूल्यांकन
बलिया। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के तत्वावधान में माँ सुरसरी सेवा संस्थान कथरिया द्वारा सियर ब्लॉक के सोनबरसा और बेल्थरा बाजार ग्राम में स्वयं सहायता समूह की 30 महिलाओं के लिए सुक्ष्म उद्यमिता विकास कार्यक्रम एमईडीपी के अंतर्गत 14 से 28 दिसंबर तक कॉटन बैग निर्माण पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
प्रशिक्षण की समाप्ति पर नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अखिलेश कुमार झा ने सभी 30 प्रतिभागियों के सफलता पूवर्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत उनका घर जाकर मूल्यांकन एवं फीडबैक लिया गया। इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड अखिलेश कुमार झा ने महिलाओ से कहा कि प्रशिक्षण में प्राप्त हुनर से आप अपनी आजीविका में वृद्धि कर समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने का कार्य की है। साथ ही दूसरी महिलाओं को भी अपने स्तर से प्रशिक्षण देकर उनको स्वालम्बी बना कर प्रेरणा स्रोत बनेंगी। जिससे अन्य समूह की महिलाएं अपनी आमदनी में वृद्धि कर अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण करने में सहायक हों। माँ सुरसरी सेवा संस्थान के सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की सफलता और उपयोगिता पर चर्चा करते हुए कहा कि महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की प्रक्रिया में यह प्रशिक्षण उपयोगी उनके लिए सिद्ध हुआ। इस दौरान संस्था के सचिव ने महिलाओं की हौसला अफजाई किया। 

इस अवसर पर समूह की महिलाओं सुनीता देवी, भगवती देवी, फूलमती देवी, जयंती देवी, धाना देवी, सुमित्रा देवी, नेहा यादव, संगीता, गीता, सोनम, ममता के साथ ही संस्था के कार्यकर्ता व प्रशिक्षक उपस्थित रहे। फॉलोअप कार्यक्रम का संचालन माँ सुरसरी सेवा संस्थान के प्रशिक्षण प्रभारी हरीश चंद्र ने किया।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...