Wednesday, March 23, 2022

शहर के इन इलाकों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

दस दिनों तक सुबह 9 बजे से दोपहर दो बजे तक होगी कटौती
बलिया।  शहर में सीएमओ ऑफिस से एनसीसी तिराहा तक चल रहे नाला निर्माण कार्य के कारण सिविल लाइन बलिया उपकेंद्र के आवास विकास फीडर के अंतर्गत कई स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगा।
उक्त जानकारी देते हुए अवर अभियंता सिविल लाइन बलिया ने बताया कि ई. प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि 23 मार्च से लगभग दस दिनों तक सुबह 9 बजे से दोपहर दो बजे तक निम्न स्थानों पर जिनमे एनसीसी तिराहा, आवास विकास, तिखमपुर, शिव बिहार कॉलोनी, विवेकानंद कॉलोनी, रामदहिनपुरम में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगा।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...