Sunday, March 20, 2022

बलिया से सपा के एमएलसी प्रत्याशी 22 मार्च को दाखिल करेंगे नामांकन

बलिया। विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र बलिया से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अरविन्द गिरी 22 मार्च दिन मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।   
     
                 सपा प्रत्याशी अरविन्द गिरी

  उक्त जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय "कान्हजी" ने बताया कि नामांकन दाखिल करने हेतु अरविन्द गिरी पार्टी के जिला कार्यालय से जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर पूर्वाह्न 11:00 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान पार्टी के समस्त वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगें।

1 comment:

  1. जय समाजवाद जय अरविन्द

    ReplyDelete

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...