Monday, March 28, 2022

इलेक्ट्रिसिटी (अण्डेमेन्ट) बिल 2021 के विरोध में विद्युतकर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर किया धरना प्रदर्शन

संविदा कर्मचरियो को समान कार्य का समान वेतन के सिद्धांत के तहत वेतन आदि की रखी मांग 
बलिया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति जनपद बलिया के आह्वान पर अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल बलिया के कार्यालय के समक्ष देश के पांच मजदूर संगठनों के आह्वान पर 28 -29 मार्च को केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी एवं श्रमिक कानून विरोधी, सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों को निजी घरानों के हाथों कौड़ियों के माय बेचे जाने तथा प्रदेश ऊर्जा क्षेत्र में अभियन्ताओं/ अवर अभियन्ताओं एवं कर्मचारियों के मानसिक उत्पीड़न फर्जी जाँच के नाम पर उत्पीड़न एवं निजीकरण करने के पश्चात् बिजली के बिलों में दो से तीन गुना वृद्धि हो जाने तथा इलेक्ट्रिसिटी (अण्डेमेन्ट) बिल 2021 को लागू करने के विरोध में कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया गया। 

समस्त वक्ताओं ने एक स्वर से भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार से माँग किया कि देश हित एवं जनहित में इलेक्ट्रिसिटी (अमेण्टमेन्ट) बिल 2021 तथा विद्युत वितरण क्षेत्र के निजीकरण हेतु जारी किये गये स्टैण्ड बिडिंग मेण्टको तत्काल वापस लिया जाये एवं ग्रेटर नोएडा के विद्युत वितरण का निजीकरण एवं आगरा शहर का फ्रेंचाइजीकरण तत्काल निरस्त किया जाये तथा सभी केन्द्रशासित प्रदेशों सहित अन्य स्थानों पर चल रही निजीकरण की प्रक्रिया को अविलम्ब रोका जाये। के0एस0ई0बी0 लिमिटेड केरल एवं एच0पी0 एस0इ0बी0 लिमिटेड हिमांचल प्रदेश की तरह उत्तर प्रदेश में भी सभी निगमों का एकीकरण कर यू0पी0  एसई0ई0बी0 लिमिटेड का पुनः गठन किया जाये। सभी बिजली कर्मियों को पुरानी पेंशन बहाल की जाये एवं रिक्त पदों पर अविलम्ब भर्ती की जाये संविदा कर्मचरियो को समान कार्य का समान वेतन के सिद्धांत के तहत रेगुलर कर्मचारियों के बराबर वेतन दिया जाये तथा रेगुलर एवं संविदा कर्मचारियों का किया जा सत्पीड़न अविलम्ब बन्द किया जाये। सभी संवर्ग के कर्मचारियों की बेतन विसंगति दूर की जाये तथा न्यूनतम पदो के वेतनमान का समयबद्ध वेतनमान के तौर पर पूर्व की भांति दिया जाये एवं चाइल्ड एवं केयर लीव प्रारम्भ करने तथा प्रबन्धन की दमनकारी नीतियों के विरूद्ध धरना दिया गया एवं विद्युत अनुरक्षण कार्य कराने हेतु केन्द्रीय स्टोर बलिया में समानों का समुचित प्रबन्ध किया जाये।

धरने में प्रमुख रूप से सर्वश्री रमाशंकर पाण्डेय, ई० विष्णु मालवीय, ई० सत्येन्द्र कुमार, ई० ऋषिकेश सिंह यादव, आलोक कुमार श्रीवास्तव, संजीव कुमार, नितिन कुमार श्रीवास्तव, नगीना राम, ई० रामबाबू, ई० अवधेश कुमार, जगदीश चन्द्र श्रीवास्तव, मु० मुस्तफा, ई० गजेन्द्र सिंह, ई० अनिल कुमार, रामसागर, श्रीकिशुन, ई० अशोक कुमार भारती, प्रमोद राय, अरविन्द कुमार भारती, ई० मनोज कुमार वर्मा, ई० श्यान अवध यादव आदि ने सम्बोधित किया उ०प्र०राज्य विद्युत पेंशनर्स के जिला अध्यक्ष रमाशंकर पाण्डेय द्वारा कार्य बहिष्कार आंदोलन की अध्यक्षता की गई एवं संचालन विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के जिला संयोजक बी०वी० सिंह द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...