Saturday, February 26, 2022

प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित


पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
बलिया। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा प्रायोजित एवं माँ सुरसरी सेवा संस्थान, कथरिया द्वारा सोहांव ब्लॉक में संचालित एफपीओ सोहांव नारायण फार्मर डेयरी प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, नरही के निदेशक मंडल के सदस्यों एवं मुख्य कार्यकारी (सीईओ) का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सेंट ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान,जीराबस्ती, बलिया में संचालित किया गया। 
प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन श्रीराम इनसाईट कंपनी के महाप्रबंधक अवधेश कुमार सिंह ने शेयर धारकों की संख्या को अपने कम्पनी में किस प्रकार बढ़ा सकते हैं, साथ ही उनके हितों का ध्यान कम्पनी कैसे रखेगी, इस पर विस्तार पूवर्क प्रकाश डाला। समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक अखिलेश कुमार झा ने उम्मीद जताई कि पांच दिन तक चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एफपीओ के संचालन एवं उसको किस प्रकार व्यवस्थित रूप से विकास की तरह बढ़ा जा सकता है इसकी जानकारी प्राप्त हो गई होंगी। साथ ही इस दौरान बैकिंग संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि एफपीओ के व्यवसाय को पारदर्शिता लाने के लिए प्रतिदिन के खर्चों को रजिस्टर पर दर्ज करने की बात कही। प्रशिक्षण के दौरान अंतिम दिन पूरे प्रशिक्षण को समावेशित करते हुए विस्तार पूर्वक जानकारी दीदयंम एफपीओ, बांसडीह के एमडी अरविंद कुमार सिंह ने संचालन मंडल के सदस्यों एवं सीईओ को दी। बताया कि एफपीओ के माध्यम से क़ृषि विभाग द्वारा फार्म मशीनरी बैंक के लिए किस प्रकार आवेदन किया जाता है। साथ ही एफपीओ के आर्थिक रूप सुदृढ करने के लिए शेयर धारको की संख्या को बढ़ाने पर विशेष जोर दिया। अपने ग्राहकों के बीच कम्पनी के उत्पादन की मार्केटिंग को बढ़ाने की बात कही। समापन समारोह के मुख्य अतिथि गढ़वाल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रोफेसर लल्लन सिंह ने प्रशिक्षण की समाप्ति पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि आप सभी अपने कम्पनी का नाम पूरे देश मे ऊँचा करे यही मेरी शुभकामना हैं। उम्मीद जताई कि यह एफपीओ अपने डेयरी उत्पादों के माध्यम से बलिया जिले को शुद्धता के साथ आपूर्ति करने का कार्य करेगी। 

इस दौरान एफपीओ के सदस्य नमोनारायण राय, कैलाश पाण्डेय, प्रवीण सिंह, श्रवण सिंह, अरविंद कुमार राय, रविकांत राय, कृष्णदेव राय, विनोद कुमार राय, वीन्ध्यवासिनी प्रसाद राय, राजनारायण सिंह के साथ ही सीईओ वैभव नारायण राय के साथ साथ आर सेटी के मुकेश श्रीवास्तव, शिव सहाय, जैकिसन, कपिलदेव, विट्टू कुमार, विजेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन माँ सुरसरी सेवा संस्थान के सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह ने किया।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...