Sunday, February 20, 2022

मजबूत राष्ट्र के निर्माण में मतदाताओं का निर्णय अहम

मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत स्वयं सेवकों द्वारा चलाया गया महासंपर्क अभियान
बलिया। लोक जागरण मंच, गोरक्षप्रांत के तत्वावधान व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बलिया के जिला प्रचारक सत्येन्द्र जी के नेतृत्व में रविवार को बलिया जिले के नगर क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवकों द्वारा महासंपर्क अभियान चलाया गया।
      सम्पर्क के क्रम में स्वयंसेवकों ने लोगों से एक एक वोट का महत्व बताया कि मजबूत राष्ट्र के निर्माण में मतदाताओं का निर्णय अहम होता है। हर मतदाता समाज व राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि मानकर मतदान केंद्र तक जरूर जाएं और अपना, अपने परिवार के प्रत्येक सदस्यों का मत दिलवाने के बाद अपने आस पड़ोस के लोगों को मतदान हेतु सहायता करें। यह महासम्पर्क सीतापुर आंख अस्पताल से निकलकर सुभाष नगर, बनकटा, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, अधिवक्ता नगर, विजयीपुर, जगदीशपुर आदि मोहल्लों में मतदाताओं के घरों पर जाकर मतदान करने व मतदान के महत्व को परिभाषित करने वाले पत्रक भी बांटे।

इस अवसर पर सह जिला संघचालक डॉ. विनोद जी, सह नगर संघचालक परमेश्वरनश्री जिला प्रचारक सत्येन्द्र जी, जिला कार्यवाह हरनाम के साथ सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...