Thursday, February 17, 2022

मतदान कर्मी फैसिलिटेशन सेंटर पर डाक मतपत्र के जरिए कर सकेंगे अपना मतदान


80 वर्ष से ऊपर के मतदाता भी डाक मतपत्र के जरिए दे सकेंगे वोट
बलिया। विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में इस बार मतदान कर्मियों के अलावा 80 प्लस मतदाता भी डाक मतपत्र के जरिए मतदान कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि 80 वर्ष से ऊपर मतदाताओं को उनके निवास स्थान पर टीम भेजकर मतदान संपन्न कराया जाएगा।

 उन्होंने बताया कि मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण के समय प्रशिक्षण स्थल टीडी कालेज में 19, 20, 21 व 22 फरवरी को विधान सभावार स्थापित फैसिलिटेशन सेंटर पर प्रदान करने डाक मतपत्र के जरिए अपना मतदान कर सकेंगे। होमगार्ड मतदाता, जो इन फैसिलिटेशन सेंटर पर मतदान करने में असमर्थ होंगे, उनके लिए 28 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कलेक्ट्रेट या मॉडल तहसील में सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए स्थापित नामांकन कक्ष में स्थापित फैसिलिटेशन सेंटर पर मतदान संपन्न होगा।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...