Thursday, February 17, 2022

चेकिंग के दौरान बरामद हुए चार लाख रुपये

चेकिंग के दौरान बरामद हुए चार लाख रुपये
बलिया। आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने हेतु पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी ने बताया कि 17 फरवरी को थाना कोतवाली रसड़ा कस्बे में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। जिसके पास से कुल 4,15,790 रुपये बरामत किया गया है। जिसमें एफएसटी टीम को बुलाकर सीज करा दिया गया है, पूछताछ जारी है। 

   विजय त्रिपाठी ,अपर पुलिस अधीक्षक, बलिया

श्री त्रिपाठी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को पूर्व में भी निर्देशित किया गया है कि हर वाहनों को चेक किया जाए और पूरी तसल्ली के बाद उनको छोड़ा जाए। आगामी तीन मार्च को होने वाले विधान सभा चुनाव में अपना बलिया जनपद का एक अलग पहचान है इस पहचान को बरकरार रखें। विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को सकुशल संपन्न कराने हेतु शांतिपूर्ण ढंग से बलिया पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के देखरेख में संपन्न कराया जाएगा।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...