पकड़े जाने पर होगी कठोर कार्यवाही: एएसपी
बलिया। पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी ने आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराते हेतु मंगलवार को तहसील सिकंदरपुर में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें सभी शराब की दुकानों को पुष्टि के साथ चेक किया गया।
वही उन वाहनों को चेक किया जा रहा है जो वाहनों के माध्यम से शराब आने की संभावना होती है, जैसे अंबेस्टर, ट्रक और छोटी गाड़ियों का चेक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी शराब की दुकानों में अवैध रूप से पाए जाते हैं तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। सिकंदरपुर में चुनावी जनसभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम के दौरान पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी थी। जिसमें सीओ सिकंदरपुर, सीओ बांसडीह, एसओ खेजुरी एवं एसओ सिकंदरपुर ने अपने पुलिस बल के साथ तैनात रहे।
No comments:
Post a Comment