Wednesday, February 23, 2022

एफपीओ के माध्यम से सरकार की योजनाओं से जुड़ कर सकते हैं कार्य

पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का दूसरा दिन
बलिया। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा प्रायोजित एवं माँ सुरसरी सेवा संस्थान, कथरिया द्वारा सोहांव ब्लॉक में संचालित एफपीओ सोहांव नारायण फार्मर डेयरी प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, नरही के निदेशक मंडल के सदस्यों एवं मुख्य कार्यकारी (सीईओ) का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 फरवरी से 26 फरवरी तक सेन्ट ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, जीराबस्ती, बलिया में चल रहा है। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन आर सेटी,बलिया के निदेशक डी के सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान जानकारी देते हुए कहा कि नाबार्ड द्वारा वित्तिय सहयोग से स्थापित यह जिले का पहला डेयरी एफपीओ बलिया जनपद में डेयरी उत्पाद को बढ़ाने में मददगार साबित होगा। इस प्रशिक्षण के उपरांत अन्य दुग्ध उत्पादक भी शेयर धारक के रूप में जुड़ेंगे, जिससे एफपीओ के व्यवसाय को बढ़ाने में सहायक होगा। प्रशिक्षण के दौरान पशुपालन के साथ साथ बैकिंग ब्यवस्था की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि एफपीओ में ब्यवसाय के वित्तिय लेनदेन बैंक के माध्यम से करने की सलाह दी। साथ ही इससे पारदर्शिता होने से एफपीओ के सदस्यों, शेयर धारकों के साथ- साथ बैंक और उपभोक्ता के विश्वास बढ़ता हैं। प्रशिक्षण के दौरान दूसरे दिन दीदयंम एफपीओ, बांसडीह के एमडी अरविंद कुमार सिंह ने संचालन मंडल के सदस्यों एवं सीईओ को एफपीओ के विभिन्न प्रकार के रजिस्टर व आपसी वित्तिय लेनदेन की सूचनाएं, शेयर धारको को प्रमाण पत्र जारी करने हेतु प्रमाण पत्र का प्रारूप तैयार करने की जानकारी विस्तार पूर्वक देने का कार्य किए। उन्होंने बताया कि महीने में कम से कम एक बैठक आवश्यक रूप से करें।दीदयंम एफपीओ, बांसडीह के निदेशक अविनाश कुमार सिंह ने  विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि एफपीओ के माध्यम से सरकार की बहुत सारी योजनाओं से जुड़कर कार्य कर सकते हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन माँ सुरसरी सेवा संस्थान के सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह ने किया।

 इस दौरान एफपीओ के सदस्य नमोनारायण राय, कैलाश पाण्डेय, प्रवीण सिंह, श्रवण सिंह, अरविंद कुमार राय, रविकांत राय, कृष्णदेव राय, विनोद कुमार राय, वीन्ध्यवासिनी प्रसाद राय, राजनारायण सिंह के साथ ही सीईओ वैभव नारायण राय के साथ साथ आर सेटी के मुकेश श्रीवास्तव, शिव सहाय, जय किशन, कपिलदेव, बिट्टू कुमार, विजेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...