पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज से हुआ शुभारंभ
बलिया। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा प्रायोजित एवं माँ सुरसरी सेवा संस्थान, कथरिया द्वारा सोहांव ब्लॉक में संचालित एफपीओ सोहांव नारायण फार्मर डेयरी प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, नरही के निदेशक मंडल के सदस्यों एवं मुख्य कार्यकारी (सीईओ) का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 फरवरी से 26 फरवरी तक सेन्ट ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, जीराबस्ती, बलिया में प्रारंभ किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एलडीएम राजकुमार पाण्डेय ने द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया। अपने संबोधन में श्री पाण्डेय ने कहा कि नाबार्ड द्वारा वित्तीय सहयोग से स्थापित यह डेयरी एफपीओ जनपद में डेयरी उत्पाद को बढ़ाने में सहायक होगा। साथ ही इस प्रशिक्षण के उपरांत इससे अन्य दुग्ध उत्पादक भी जुड़ेंगे तथा अपने व्यवसाय को बढ़ाने में सहायक होंगे। आर सेटी, बलिया के निदेशक डी के सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान कहा कि किसी भी कंपनी या समूह में वित्तीय लेनदेन में पारदर्शिता लाने से समूह या कंपनी में सदस्यों, शेयर धारकों के साथ- साथ उपभोक्ताओं के विश्वास में वृद्धि होती हैं। प्रशिक्षण के दौरान दीदयंम एफपीओ, बांसडीह के एमडी अरविंद कुमार सिंह ने संचालन मंडल के सदस्यों एवं सीईओ को एफपीओ के विभिन्न प्रकार के रजिस्टर व वित्तीय लेनदेन की सूचनाएं कैसे रखते है इसकी जानकारी देने का कार्य किए।
इस दौरान एफपीओ के सदस्य नमो नारायण राय, कैलाश पाण्डेय, प्रवीण सिंह, श्रवण सिंह, अरविंद कुमार राय, रविकांत राय, कृष्णदेव राय, विनोद कुमार राय, वीन्ध्यवासिनी प्रसाद राय, राजनारायण सिंह के साथ ही सीईओ वैभव नारायण राय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन माँ सुरसरी सेवा संस्थान के सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह ने किया।
No comments:
Post a Comment