Monday, February 21, 2022

आयेशा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलोजी का सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न



कार्यक्रम में 60 छात्र- छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
बलिया। नगर के जलालपुर स्थित शैक्षणिक संस्था आयेशा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलोजी द्वारा सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम रविवार को सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में कुल 60 छात्र- छात्राओं पुरष्कृत किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अधिकारी नगर बलिया भूषण वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आज कल के परिवेश में ही नहीं बल्कि भविष्य के लिए भी आईटी सेक्टर अत्यंत ही जरुरी है। इसके बगैर शिक्षा अधुरा है। आईटी सेक्टर में विभिन्न सम्भावनाये हैं। उन्होंने कहा की शिक्षित व्यक्ति समाज को भी साथ लेकर चलते हैं। हमारी शुभकामनाए हैं कि आप जिस क्षेत्र में जाएँ प्रगति करें। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि प्रवक्ता शशि प्रेम देव ने कहा कि कम्प्यूटर शिक्षा के माध्यम से ही प्रगति का मार्ग सुनिश्चित है। क्यूंकि कम्प्यूटर शिक्षा हमें हर क्षेत्र में सफलता के मार्ग को सरल बनाता है। अगले क्रम में अभिषेक सिंह ने कहा कि सफलता और असफलता सिक्के के दो पहलु हैं। जो भी छात्र थोडा कम मार्क्स पायें हो उन्हें हताश होने की आवश्यकता नहीं है। उसे सीख लेने की जरुरत है। इसके अगले क्रम में संस्था के प्रबंधक नूर आलम जी सभी अतिथ्यों एवं अभिवावक सहित सभी का स्वागत एवं आभार प्रकट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र सहायता समिति बलिया के अध्यक्ष सर्वदमन कुमार जायसवाल एवं कार्यक्रम का संचालन निवेदिता एवं शिल्पी ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से रामेश्वर वर्मा, विशाल गुप्ता, मजुर कमाल साहब, सावन वर्मा, प्रवीण यादव, मोहम्मद मुश्ताक आदि लोग उपस्थित रहे।  

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...