Tuesday, February 22, 2022

बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए 872 यात्री, वसूले गए पांच लाख से अधिक जुर्माना

सारनाथ एक्सप्रेस सहित दर्जनों ट्रेनों में चलाया गया सघन टिकट चेकिंग अभियान
वाराणसी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के निर्देशन एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) जंगबहादुर राम के नेतृत्व में 22 फरवरी मंगलवार को  सम्पूर्ण वाराणसी मंडल के स्टेशनों पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान टिकट जाँच टीम के सदस्यों द्वारा बनारस- लोकमान्य तिलक टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, सिकंदराबाद एक्सप्रेस, बनारस- गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस,  गोरखपुर- लोकमान्य तिलक काशी दादर एक्सप्रेस, लखनऊ- वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस,ताप्तिगंगा एक्सप्रेस,गोदान एक्सप्रेस, वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस, क्लोन सम्पर्क एक्सप्रेस, लोहित एक्सप्रेस, मौर्या एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, राप्ती सागर एक्सप्रेस समेत गोरखपुर-वाराणसी सिटी, गोरखपुर-सीवान, छपरा- गोरखपुर, भटनी- सीवान, भटनी- वाराणसी सिटी, भटनी- सीवान, बनारस- प्रयागराज रामबाग,  बलिया- शाहगंज, मऊ- प्रयागराज एवं बनारस-भटनी आदि सवारी गाड़ियों में सघन टिकट चेकिंग की गई। इस टिकट जांच अभियान टीम में सहायक वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) के साथ 13 टिकट निरीक्षकों का दल गोरखपुर, 09 टिकट निरीक्षकों का मऊ से तथा 13 टिकट निरीक्षकों का दल वाराणसी के साथ रेलवे सुरक्षा बल के दर्जनों जवानों की टीम के सहयोग से सघन टिकट जांच किया गया। इस दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 872 यात्रियों  को पकड़ा गया जिनसे जुर्माने के रूप में रु 526790( पांच लाख छब्बीस हजार सात सौ नब्बे रूपये) की वसूली की गई जबकि जुर्माना न चुका पाने वाले यात्रियों को ट्रायल हेतु रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। टिकट जाँच अभियान के दौरान मंडल  के प्रमुख स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लम्बी कतार लग गई थी।
     
    वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक संजीव शर्मा ने आम यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान स्टेशन अथवा ट्रेनों में साफ- सफाई का ध्यान देवें, मास्क लगायें, कोरोना नियमों का पालन करें और उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...