Wednesday, January 26, 2022

NTPC परीक्षा पर रेलवे भर्ती बोर्ड ने लगाई रोक


छात्रों के विरोध के बाद जांच के लिए कमेटी के गठन का निर्णय
नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने छात्रों के विरोध के बाद  NTPC और रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के लेवल एक की परीक्षाओं पर रोक लगा दी है।

जानकरी के अनुसार रेल मंत्रालय ने पास या फेल हुए कैंडिडेट की सुनवाई के लिए एक कमेठी का गठन किया गया है। जिसके बाद कमेटी विरोधी छात्रों की आपत्तियां सुनेगी और इन पर विचार करने के बाद रेल मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। उल्लेखनीय है कि  रेलवे भर्ती बोर्ड की NTPC रिजल्ट और ग्रुप डी में CBT-2 की परीक्षा के खिलाफ युवाओं का जमकर व‍िरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने मंगलवार को आरा में एक पैसेंजर ट्रेन के इंजन में आग लगा दी थी।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...