Thursday, January 27, 2022

खत्म हुआ वीकेंड कर्फ्यू व ऑड- ईवन सिस्टम

दिल्ली में 50% क्षमता के साथ काम करेंगे सरकारी कार्यालय
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रहने वालों को बड़ी राहत मिली है। गुरुवार को डीडीएमए की बैठक में वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-इवन सिस्टम को खत्म करने का फैसला किया गया है। हालांकि, नाइट कर्फ्यू अब भी जारी रहेगा. इसके साथ ही, बार, रेस्तरां और सिनेमा हॉल के लिए 50% क्षमता के साथ खुलेंगे, जबकि सरकारी कार्यालय 50% क्षमता के साथ काम करेंगे।

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू खत्म, नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। डीडीएमए की अगली बैठक में स्कूलों को खोलने पर विचार होगा। शादियां अधिकतम 200 लोगों या 50% क्षमता के साथ होंगी। बार, रेस्तरां और सिनेमा हॉल के लिए 50% क्षमता के साथ खुलेंगे। सरकारी कार्यालय 50% क्षमता के साथ काम करेंगे।

डीडीएमए के अधिकारी ने मीडिया को बताया कि दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू को हटा दिया जाएगा। हालांकि, उन्होंने बताया कि नाइट कर्फ्यू पहले की ही तरह जारी रहेगा। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली में स्कूल बंद रहेंगे। अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में ऑड-इवन सिस्टम को समाप्त कर दिया गया है, जबकि दिल्ली में सरकारी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मियों के साथ कामकाज हो सकेगा

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...