Friday, January 28, 2022

बिहार में अब शराबियों को ढूंढेंगे शिक्षक

चारी-छुपे शराब पीने वाले या उसकी आपूर्ति करने वाले की पहचान कर मद्यनिषेध विभाग को देनी होगी सूचना
पटना। नीतीश सरकार ने शिक्षकों को नया टास्क दिया है। सभी शिक्षकों को जिम्मेदारी गई गई है कि उन्हें चोरी-छिपे शराब पीने वालों और उसकी आपूर्ति करने वालों की पहचान कर उसकी सूचना मद्यनिषेध विभाग को देनी होगी।

अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग, बिहार, पटना संजय कुमार द्वारा 28 जनवरी शुक्रवार को प्रदेश के सभी क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा), सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता) तथा सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन) को जारी पत्र में नशा मुक्ति अभियान को गति देने एवं समाज में जागरूकता पैदा करने के संबंध में कहा गया है कि अभी भी कतिपय लोगों द्वारा चोरी-छुपे शराब का सेवन किया जा रहा है। इसका दुष्परिणाम शराब पीने वाले और उनके परिवार पर पड़ रहा है। इसे रोकना अति आवश्यक है। इस संबंध में निदेश दिया जाता है कि प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षा समिति की बैठक आहूत कर नशामुक्ति के संदर्भ में आवश्यक जानकारी दी जाय। साथ ही, प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों / उच्च माध्यमिक विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापकों / शिक्षकों / शिक्षिकाओं / शिक्षा सेवक / शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज़)/ विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को निदेश दिया जाय कि चारी-छुपे शराब पीने वाले या उसकी आपूर्ति करने वाले लोगों की पहचान कर मद्यनिषेध विभाग के मोबाईल नम्बर 9473400378, 9473400606 एवं टॉल फ्री नम्बर 18003456268 / 15545 पर सूचना दी जाय। 

पत्र में कहा गया है कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। यह भी सुनिश्चित किया जाय कि विद्यालय अवधि के बाद चोरी- छुपे नशापान करने वाले विद्यालय परिसर का कत्तई उपयोग न करें।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...