Tuesday, January 25, 2022

गणतंत्र की सार्थकता ही यही है कि हर आदमी को मिले काम: अरविंद

समाजवादी आर्थिक गणतंत्र की स्थापना हेतु राष्ट्रपति को प्रेषित किया ज्ञापन
बलिया। देश में गणतंत्र की सर्वोच्च अवस्था समाजवादी आर्थिक गणतंत्र की स्थापना करने की मांग को लेकर गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर मंगलवार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी व इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से बलिया जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया। 

ज्ञापन में प्रमुख रूप से देश में समाजवादी आर्थिक गणतंत्र की स्थापना करने, भारतीय संविधान की उद्देशिका को शतप्रतिशत पूर्णरूप से लागू करने तथा स्वास्थ्य शिक्षा और रोजगार, है हम सबका जन्मसिद्ध अधिकार। निःशुल्क चिकित्सा, स्नातकोत्तर तक निःशुल्क शिक्षा सहित रोजगार की गारंटी को मौलिक अधिकार घोषित किये जाने की मांग प्रमुख रही। इस अवसर पर इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी उत्तर प्रदेश प्रभारी अरविन्द गोंडवाना ने कहा कि आजादी, लोकतंत्र व गणतंत्र की सार्थकता ही यही है कि हर आदमी को काम मिले, हर आदमी को भरपेट खाना व समुचित इलाज की गारंटी सहित सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय व मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति यदि समाज का कोई एक भी व्यक्ति इससे वंचित रहता है तो इस आजादी लोकतंत्र व गणतंत्र का कोई माने मतलब ही नहीं रह जाता है। इसलिए भारत जैसे महान देश में गणतंत्र की सर्वोच्च अवस्था समाजवादी आर्थिक गणतंत्र की स्थापना करने हेतु शिक्षित बेरोजगार छात्र नौजवानों, मजदूर किसानों को राष्ट्रव्यापी संगठित आन्दोलन तेज करने की आवश्यकता है। ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी ने आकर लिया।

 इस अवसर पर प्रमुख रूप से मनोज शाह, आईपीएस के जिलाध्यक्ष सुरेश शाह, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमेर गोंड, जिला संरक्षक दादा अलगू गोंड, रामचन्द्र जेठवन्त, गोपाल जी खरवार, शिवशंकर खरवार, रामनारायन गोंड, अनिल गोंड, राजकुमार राजभर, गौरी शंकर गोंड, श्रीकान्त गोंड उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...