Monday, January 24, 2022

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जनपद की दो बेटियो को किया सम्मानित

पिता के अस्वस्थ होने पर बेटिया निभा रही जिम्मेदारी
बलिया। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सोमवार को जनपद की दो बेटियो आकांक्षा व पूजा को सामाजिक कार्यकर्ता सागर सिंह राहुल द्वारा अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि पिता के अस्वस्थ होने के बाद से ही दोनों बहने शहर के आर्य समाज रोड स्थित अपने प्रतिष्ठान को बखूबी जिम्मेदारी के साथ चलाती है व प्रतिदिन आकांक्षा व पूजा अपने पिता को सुबह व शाम खुद हाथ पकड़ कई घंटों तक टहलाती है।जिससे समाज मे एक संदेश जाता है कि बेटियां हो तो आकांक्षा और पूजा की तरह।

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...