Friday, January 28, 2022

प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थान 6 फरवरी तक रहेंगे बंद

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने जारी किया आदेश
लखनऊ। प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थान 6 फरवरी तक बंद रहेंगे। इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। इस संबंध में प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने शुक्रवार को आदेश जारी किया है। कोरोना के मद्देनजर इस तरह का निर्णय लिया है। 
उल्लेखनीय है कि राज्य में करीब एक महीने से स्कूल बंद चल रहे हैं। यूपी में कोरोना भले ही कम हो रहा है लेकिन बच्चों की सेहत को लेकर सरकार किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है। इससे पहले सरकार ने 31 जनवरी तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया था। इससे शुक्रवार को आदेश जारी करके 6 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया है।

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...