Friday, January 28, 2022

शिक्षा के लिये अपना सर्वस्व समर्पित करने वाला योद्वा थे स्व0 जगदीश सिंह: भृगु जी

आयोजित हुआ सरस्वती शिक्षा परिषद के मालवीय स्व0 जगदीश सिंह की श्रद्धांजलि सभा
बलिया। शिक्षा के क्षेत्र का अग्रणी विद्यालय नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, माल्देपुर, बलिया के रज्जू भैया साभागर में शुक्रवार को ‘‘सरस्वती शिक्षा परिषद’’ के मालवीय आदरणीय स्व0 जगदीश सिंह की श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया।
 कार्यक्रम में अनिल सिंह, मंत्री, सरस्वती शिक्षा परिषद ने विद्यालय के अध्यक्ष तथा सरस्वती शिक्षा परिषद के मालवीय श्रद्धेय जगदीश सिंह के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके साथ बिताये पल को याद करते हुए भाव-विभोर हो गये। कहा कि वे सबका भला करने वाले इंसान थे किसी को सताये नहीं। उनकी यादें हमेशा मेरे साथ रहेगी। कार्यक्रम में राम प्रताप जी, विभाग संघचालक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बलिया विभाग ने विद्यालय के अध्यक्ष तथा सरस्वती शिक्षा परिषद के मालवीय श्रद्धेय जगदीश सिंह के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके साथ बिताये पल को याद करते हुए भाव-विभोर हो गये।

कार्यक्रम में भृगु जी, जिला संघचालक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, जिला बलिया ने आदरणीय जगदीश सिंह जी को उनके द्वारा विद्या भारती के लिये किये गये योगदान तथा शिक्षा के लिये अपना सर्वस्व समर्पित करने वाला योद्वा बताया। कहा कि वे हर समय शिक्षा के द्वारा अपने समाज के साथ बलिया जनपद का नाम नागाजी माल्देपुर तथा उनके विस्तार पटलों द्वारा संस्कारमय शिक्षा से प्रकाशित करने का रहा है।
कार्यक्रम में श्रीप्रकाश जी, विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बलिया विभाग ने शब्द रूपी श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि मा. अध्यक्ष जी सम्भावों से संत और व्यवहार से एक सत्यनिष्ठ स्वयं सेवक जो अपने स्वयं सेवकों के लिये और विद्यालय परिवार के लिये हमेशा सेवा भाव से तैयार रहते थे। उनके जीवन के आदर्शों को अपने अन्दर समाहित करके उनको सच्ची श्रद्धांजलि व्यक्त किया जा सकता है।

कार्यक्रम के अंत में सभी आगन्तुकों का विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द सिंह चौहान द्वारा किया गया। इन्होंने कहा कि हम सभी को अपनी संतान की तरह देखभाल करने वाला संरक्षक खोकर पूरा विद्यालय परिवार शोक संतप्त है। अपने विचार तथा कृतित्व के लिये आदरणीय स्व0 अध्यक्ष जी सदैव हम लोगों के प्रेरणा स्रोत और मार्गदर्शक थे और सदैव बने रहेगे। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य बन्धु एवं आचार्या बहनें तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी के साथ दूर-दराज से आये गणमान्य स्वजन स्नेही उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उनके परिवार के सदस्य श्रीमती मंजू सिंह, श्रीमती मीरा सिंह, श्रीमती संगीता सिंह, श्रीमती शशिकला सिंह, राहुल सिंह दामाद, नाती पोता समेत विद्या भारती के नगर में चलने वाले समस्त विद्यालय के प्रधानाचार्य, आचार्य, नागाजी माल्देपुर के समस्त विस्तार पटल के समस्त आचार्य, आचार्या इनके साथ ही साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला, विभाग एवं नगर टोली एवं किसान संघ, विद्यार्थी परिषद, भारतीय जनता पार्टी, स्वदेशी जागरण मंच एवं अन्य संगठन के हजारों के संख्या में श्रद्धेय स्व0 जगदीश सिंह की भावभीनी श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रहकर श्रद्धांजलि दिया।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...